SBI Bank Loan Process: एसबीआई बैंक से लोन लेना हुआ आसान, जाने क्या है नया तरीका

हेलो दोस्तों! आज हम आपको SBI Bank Loan Process के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप एसबीआई बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तो लेख में इसकी सबसे आसान प्रक्रिया बताई गई हैं जिससे आपके लोन अप्रूव होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी। आपसे निवेदन हैं की लोन आवेदन करने से पहले लेख में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य पढ़ें।

SBI Bank Loan Process
SBI Bank Loan Process

एसबीआई बैंक लोन

एसबीआई बक हमारे देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का राजकीय बैंक हैं। एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं जैसे जमा खाता, चालू खाता, लोन, सरकारी योजनाओं का लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड आदि सभी उपलब्ध करवाता हैं। एसबीआई बैंक द्वारा दी जाने वाली लोन सेवाएं सबसे अधिक प्रचलित हैं। इससे आप पर्सनल लोन से लेकर व्यावसायिक लोन तक किसी भी प्रकार के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एसबीआई बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन:-

  • SBI Bank Personal Loan
  • SBI Home Loan
  • SBI Education Loan
  • Instant Loan
  • Senior Citizen Personal Loan
  • Trade Loan
  • Car Loan
  • Commercial Loan

SBI Bank Loan Interest Rates

लोन का प्रकारब्याज दर
होम लोन8.50% से 11.55%
कार लोन9.15% से 15.20%
एजुकेशन लोन8.05% से 11.50%
Defence11.15% से 12.65%
Govt/ Central Public Sector11.30% से 13.80%
Salary Account with SBI Bank 11.15% से 11.65%
Salaried11.40% से 11.90%
Corporates12.30% से 14.30%
SBI Bank Loan Interest Rates

तुरंत होगा लोन पास, Pan Card Loan Yojana जी हाँ! यहाँ से देखें पैन कार्ड से तुरंत लोन लेनें की प्रक्रिया।

SBI Bank Personal Loan

एसबीआई बैंक द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन इसका सबसे लोकप्रिय लोन हैं। एसबीआई बैंक आपको मार्केट रेट से कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता हैं। कोई भी व्यक्ति जिसके पास भारत की नागरिकता हो तथा जो लोन की पात्रता शर्तों को पूर्ण करता हो वह एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता हैं।

एसबीआई बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.45% वार्षिक से शुरू होती हैं। यह लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर हैं। यह ब्याज दर निम्न तथ्यों के आधार पर निर्धारित की जाती हैं।

ब्याज दर निर्धारण के तत्व

  • सिबिल स्कोर
  • क्रेडिट रिकॉर्ड
  • पिछले लोन जमा करवाने का इतिहास
  • ग्राहक की वित्तीय प्रोफाइल
  • व्यवसाय
  • पर्सनल लोन का प्रकार

एसबीआई बैंक से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए आप तीन प्रकार से आवेदन कर सकते हैं:-

  • बैंक की आधिकारिक शाखा से
  • एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से
  • SBI Yono App से

SBI YONO Loan Apply Process

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में SBI Yono App डाउनलोड करें।
  • अब ऐप में अपने एसबीआई बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते समय आपसे आपके एसबीआई खाते के लिए पहले से जारी ऑनलाइन नेट बैंकिंग सेवा के चार अक्षरों का MPIN नंबर भी मांगा जाएगा।
  • ऐप में लॉगिन होने के बाद Loans के सेक्शन में जाएं तथा आप जिस प्रकार का लोन लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद लोन से संबंधित सभी वर्तमान जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
  • यह जानकारी अच्छे से पढ़ें तथा लोन के लिए आवेदन पर दबायें।
  • अब आप लोन के लिए आवश्यक राशि दर्ज करें तथा EMI कैलकुलेटर की सहायता से लोन के लिए मासिक किस्तों तथा ब्याज की गणना करें।
  • इसके बाद दस्तावेज अपलोड करके लोन आवेदन सबमिट कर दें।
  • बैंक द्वारा लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।

आप जिस प्रकार के लोन के लिए आवेदन करते हैं उसकी आवेदन प्रक्रिया भी वैसी ही होती हैं। सामान्यतः कोलेट्रल फ्री लोन के लिए आपको बैंक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती हैं लेकिन कोलेट्रल लोन जैसे होम लोन, कार लोन, व्यावसायिक लोन आदि के लिए बैंक में उपस्थित होना अनिवार्य होता हैं।

Sbi में 1 लाख का ब्याज कितना है?

एसबीआई बैंक में 1 लाख रुपये के पर्सनल लोन का वार्षिक ब्याज 11.48% से शुरू हैं अतः इसके लिए न्यूनतम ब्याज 11,480/- रुपये होगा। आपको दी जाने वाली अंतिम ब्याज दर के आधार पर इस राशि का निर्धारण क्या जाएगा।

Sbi पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

एसबीआई बैंक से आप अधिकतम 7 वर्ष एक लिए 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Sbi का लोन रेट क्या है?

एसबीआई बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.48% से शुरू होती हैं। इसके साथ ही होम लोन पर 8.50% वार्षिक तथा कार लोन पर 9.15% वार्षिक से ब्याज दर शुरू होती हैं।

स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए क्या-क्या प्रूफ देना पड़ेगा?

स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए आपको अपने व्यक्तिगत पहचान के दस्तावेजों के साथ आय से संबंधित दस्तावेज प्रूफ के रूप में चाहिए होते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment