पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे लें? यहाँ देखे अपने पास के पोस्ट ऑफिस से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया: IPPB Loan Yojana Online

वर्तमान में ऑनलाइन लोन लेने का चलन काफ़ी बढ़ गया हैं। इसके ज़रिए आप कभी भी कहीं से भी तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसी लिए आज हम आपको IPPB Loan Yojana Online के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके माध्यम से आप प्री अप्रूव्ड लोन तथा किसी भी प्रकार के अन्य लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करके अपनी वित्तीय जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

IPPB Loan Yojana Online
IPPB Loan Yojana Online

IPPB बैंक लोन

IPBP बैंक भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक हैं। इसका पूरा नाम India Post Payment Bank हैं। इंडियन पोस्ट द्वारा अपने ग्राहको को पोस्ट सुविधाओं के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के उदेश्य से इसकी स्थापना की गई। अल्प समय में ही यह बैंक हमारे देश के सबसे लोकप्रिय बैंकों की श्रेणी में शामिल हो चुका हैं।

IPBP बैंक द्वारा हम होम लोन, पर्सनल लोन तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं द्वारा जारी लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसकी ब्याज दर भी अन्य बैंकों की तुलना में कम तथा समक्ष हैं। यह बैंक हमें निम्न लोन सेवाएं प्रदान करता हैं:-

  • Auto Loan
  • Personal Loan
  • Home Loan
  • Business Loan
  • Gold Loan

IPBP Bank Interest rate

आईपीबीपी बैंक आपको न्यूनतम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन लेने की सुविधा देता हैं। कुछ लोन के लिय यह बैंक अन्य बैंकों के साथ साझा सेवाओं के ज़रिए आपको लोन उपलब्ध करवाता हैं। विभिन्न प्रकार के लोन के लिए IPPB बैंक की इंटरेस्ट रेट्स निम्न प्रकार से हैं।

IPBP Personal Loan Interest Rate

बैंकब्याज दर
Axis Bank10.50 % to 25.00%
FIBE1.5%-2.5% मासिक
HDFC Bank10.50 % to 25.00%
IPBP Bank Interest rate

IPBP Home Loan Interest Rate

बैंक/ NBFCब्याज दर
आधार हाउसिंग फाइनेंसHome Loan
12% and above

Loan Against Property
15.75% and above

Griha Loan
DA: 10.50% and Non-DA: 11.25%
एक्सिस बैंक8.50% to 10.00%
एचडीएफसी बैंक8.50% to 10.00%
होम फर्स्ट फाइनेंसHome Loan
10.50%- 14.00%

Loan Against Property
14.00% -17.00%
IPBP Home Loan Interest Rate

सभी बैंक से लोन लेना हुआ आसान, जल्दी यहाँ से SBI Bank Loan Process देखें।

IPPB Bank Loan Eligibility

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए यह जरूरी हैं कि आप भारत के नागरिक हो।
  • इसके साथ ही अन्य बैंको के नियमों के अनुसार यहां भी लोन आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। 700 से अधिक सिबिल स्कोर के साथ आप पर्सनल लोन या अन्य प्रकार के लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • व्यक्ति का पहले से किसी बैंक या अन्य संस्था से चल रहे लोन का रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
  • इसके साथ ही व्यक्ति के पास एक स्थाई तथा निश्चित आय का स्रोत होना चाहिए।
  • लोन आवेदक व्यक्ति के पास लोन से संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • इसके साथ ही व्यक्ति का पहले से ही IPPB बैंक की किसी आधिकारिक शाखा में खाता होना चाहिए जिससे लेन-देन चालु हो।

IIPPB Loan Yojana Online Process

  • सबसे पहले IPPB बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट IPPBOnline को ओपन करें।
  • अब वेबसाइट के ऊपर दिए गए हैडर में Other Services के मेनू में जाएँ।
  • यहाँ आप Loan Refferal Services का चयन करें।
IIPPB Loan Yojana Online Process
IIPPB Loan Yojana Online Process
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको IPPB बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन की जानकारी दी जाएगी।
  • आप अपनी जरूरत के आधार पर लोन सेवा का चयन करें तथा संबंधित लोन के लिए दिए गए दिशानिर्देश तथा अन्य जानकारी देखें।
  • यहाँ एक टेबल की सहायता से आपको विभिन्न लैंडर्स के लिए तुलनात्मक ब्याज दर की जानकारी दी जाएगी।
IIPPB Loans
IIPPB Loans
  • अब आप अप्लाई नाउ का चयन करें।
  • इसके बाद आपसे लॉगिन करने तथा रजिस्टर करने के लिए मोबाइल नंबर तथा अन्य जानकारी माँगी जाएगी। दर्ज करें तथा लॉगिन करें।
  • लोन के लिए आवश्यक राशि दर्ज करके लोन आवेदन पत्र को भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म सबमिट कर दें।

इस प्रकार से आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक द्वारा आपकी एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद लोन राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment