हेलो दोस्तों! क्या आप भारत सरकार की योजना PM Svanidhi 20000 Loan Apply Online से लोन प्राप्त करना चाहते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको पीएम स्वनिधि से 20,000/- रुपये का लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। इसके जरिया आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्रक्रिया चेक कर सकते हैं तथा लोन के लिए पूर्व तैयारिया कर सकते हैं।

पीएम स्वनिधि योजना
लेख का नाम | PM Svanidhi 20000 Loan Apply Online |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना |
लाभार्थी | स्ट्रीट वेंडर्स |
लाभ | 50,000 रुपये का लोन + 7% सब्सिडी |
आवेदन पत्र की PDF | PM SVANidhi Loan Form PDF |
भारत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में रह रहे स्ट्रीट वेंडर्स को उनका व्यवसाय बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना शुरू की है। PM SVANIDHI का पूरा नाम Pradhan Mantri Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi हैं। यह स्ट्रीट वेंडर्स को आत्म निर्भर बनानें के उद्देश्य से जारी की गई एक लोन योजना हैं।
पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर को 50,000/- रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता हैं। इसके लिय केवल नाम मात्र का ब्याज लिया जाता हैं।
स्वनिधि लोन राशि
प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना के अंतर्गत कुल 50,000/- रुपये का लोन तीन चरणों के अंतर्गत लाभार्थी को दिया जाता हैं।
पहला चरण:- इसमें लाभार्थी को 10,000/- रुपये का लोन प्रदान किया जाता हैं।
द्वितीय चरण:- इसमें लाभार्थी को 20,000/- रुपये का लोन दिया जाता हैं।
तृतीय चरण:- स्वनिधि लोन का यह अंतिम चरण हैं। इसमें लोन की बकाया राशि 20,000/- रुपये लाभार्थी को प्रदान किए जाते हैं।
PM Svanidhi Subsidy
पीएम स्वनिधि लोन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 7% की सब्सिडी भी प्रदान की जाती हैं। यदि लाभार्थी द्वारा तीनो चरणों के लोन राशि को समय पर वापस जमा करवा दिया जाता हैं तो उसे लोन पर लगने वाले ब्याज पर 7% की सब्सिडी राशि प्रदान की जाती हैं। यह राशि कुल पर लगने वाले कुल ब्याज के समान होती हैं अतः लाभार्थी को लोन राशि के कुल ब्याज को सब्सिडी के रूप में वापस दे दिया जाता हैं।
अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस से 50,000/- रुपये का लोन लेने के लिए IPPB Loan Yojana Online यहाँ से देखें, स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया
पीएम स्वनिधि 20000 लोन के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना में 20,000/- रुपये का लोन दूसरे तथा तीसरे चरण में प्रदान किया जाता हैं। यदि आप दूसरे चरण के दौरान 20,000/- के लोन हेतु आवेदन कर रहे हैं तो इसके लिए यह आवश्यक हैं कि आपने पहले चरण के 10,000/- रुपये के लोन का भुगतान समय पर किया हो।
पहले चरण के भुगतान के बाद ही आप अगले चरण का लोन प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे। इसके अभाव में आप पात्र नहीं माने जाएँगे तथा आपकी लोन एप्लीकेशन रद्द कर दी जाएगी। इसके साथ ही योजना में दे सब्सिडी राशि भी आपको प्रदान नहीं की जाएगी।
PM Svanidhi 20000 Loan Apply Online Process
- सबसे पहले आप पीएम स्वनिधि की वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov को ओपन करें।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर आप नीचे स्क्रॉल करें।
- यहाँ आपको How To Apply के लिए दिशानिर्देश दिए गए होंगे।
- यहाँ तीन 3 Steps में आपको स्वनिधि लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया बताई जाएगी।
- यह तीनो स्टेप निम्न हैं-
- Understand the loan application requirements
- Make sure your mobile number is linked to your Aadhaar
- Check your eligibility status as per scheme Rules ion to be kept ready
- दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार अपने जरूरी दस्तावेज इक्कठे करें तथा यह चेक करें कि आपका आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर लिंक हो।
- इसके बाद आप योजना के नियमानुसार लोन लेने के लिए पात्र हैं या नहीं इसकी भी जाँच करें।
इसके बाद आप स्वनिधि लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें जिसका लिंक लेख के ऊपर सारणी में दिया गया हैं। इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें तथा इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटोकॉपी को लगायें।
पूरी तैयारी होने के बाद आप इस फॉर्म को अपने क्षेत्र के तथा नजदीकी Common Service Centre(CSC) में जाकर जमा करवा दें। पूरी जानकरी देखने के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। आपके द्वारा आवेदन जमा करवाने के बाद लोन प्रक्रिया पूर्ण होने में कुछ दिन का समय लग सकता हैं।
पीएम स्वनिधि योजना में कितना पैसा मिलता है?
पीएम स्वनिधि लोन योजना से तीन चरणों में कुल 50,000/- रुपए का लोन प्राप्त किया जा सकता हैं।
पीएम स्वनिधि लोन कैसे अप्लाई करें?
पीएम स्वनिधि की ऑफ़शियल वेबसाइट से Application Form डाउनलोड करके भरे तथा इसे अपने नजदीकी Common Service Centre(CSC) में जमा करवायें।
पीएम स्वनिधि योजना के लिए पात्रता क्या है?
पीएम स्वनिधि योजना का लाभ शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर को दिया जाता हैं जो नगर पालिका व्यवसाय द्वारा वेरिफाइड हैं।